4.9 लाख रूपये कि अवैध शराब के साथ पकड़ाये भिलाई के दो लड़के, न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल ,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,
जगदलपुर::::::: आबकारी विभाग की टीम ने भिलाई के दो युवको के पास से 4.9 लाख रूपये की अवैध शराब बरामद की है।
आबकारी विभाग ने दो युवकों के पास 20 पेटी गोवा स्पिरिट ओफ़ समूथनेस ब्रांड का विदेशी मदिरा स्पिरिट बरामद की है।
जिन दो युवको को पकड़ा गया है उनके नाम कामेश साहू पिता मोहित राम साहू निवासी – भिलाई दुर्ग और प्रवीण कुमार चंदेल पिता जोहन राम निवासी – भिलाई दुर्ग है।
यह कार्रवाई आब. उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह एवं चंद्रदीप भगत के नेतृत्व में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर की गई है ।
आरोपियों के खिलाफ घारा 34(1) (क )34(2) ,36,व 59-क के तहत प्रकरण कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया