अब कुटरु जैसे सुदूर अंचल के बच्चे बोलेंगे, फर्राटेदार अंग्रेजी, कुटरु को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सौगात,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,

0
87

अब कुटरु जैसे सुदूर अंचल के बच्चे बोलेंगे, फर्राटेदार अंग्रेजी, कुटरु को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सौगात,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा हुई पूरी कुटरु क्षेत्र के जनता जनप्रतिनिधि एवं विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार,,,,,

बीजापुर :::::: छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री भपेश बघेल द्वारा कुटरु में आयोजित भेट मुलाकात कार्यक्रम में कुटरु क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ग्रामीण एवं छात्र-छात्राओं ने कुटरु में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की मांग प्रमुखता से रखे थे। जिस पर मुख्यमंत्री जी द्वारा त्वरित स्कूल खोलने की घोषणा की। विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने भी मुख्यमंत्री को क्षेत्र की जनता की मांग से अवगत कराते हुए कुटरु में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने का आग्रह किया था।

मुख्यमंत्री जी के घोषणा के अनुरुप त्वरित कार्यवाही करते हुए स्कूल भवन में निर्माण मरम्मत सहित आवश्यक कार्य त्वरित किया गया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुटरु का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी के कर कमलो से हुआ।

उद्घाटन के दौरान छत्तीसगढ़ महतारी, मां सरस्वती एवं स्वामी आत्मानंद के तैल चित्र पर दीपक जलाकर पूजा अर्चना की गई। विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ग्रामीण, किसान एवं सुदूर अंचल के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है। हर पालक चाहता है उसका बच्चा अच्छे से अच्छे अंग्रेजी स्कूल में पढ़े किन्तु प्राईवेट स्कूलों की मोटी फीस बाधा बनती।

जिससे गरीबों के बच्चे अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा से वंचित हो जाते है। गरीब, किसान, आदिवासी जैसे बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 172 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल खोला गया है। बीजापुर में पहले चारो ब्लाक में 1-1 स्कूल खुला था जिसके बाद लगातार ग्रामीण पालको की मांग आ रही है।

माननीय मुख्यमंत्री ने कुटरु और मद्देड को नवीन आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल की सौगात दी। जिससे जिले के पालकों में खुशी की लहर है।

आने वाले दिनों में और भी स्कूल खुलेंगे जिससे आदिवासी और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के बच्चे अब अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

कुटरु जैसे सुदूर क्षेत्र नक्सलगड़ के नाम से जाना जाता था जो कि अब शिक्षा के गढ़ के रुप में तब्दील हो रही है।

विधायक श्री मंडावी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का महत्व आज सर्वोपरि है शिक्षा से ही विभिन्न समस्याओं का स्वतः ही समाधान हो जाता है। शिक्षा के प्रति सभी की जिम्मेदारी होनी चाहिए। जनप्रतिनिधि अधिकारी, शिक्षक एवं पालक को बेहतर शिक्षा के लिए प्रयास करना जरूरी है।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर ने बताया कि कुटरु में आस-पास के बेदरे, फरसेगढ़, गुदमा जैसे गांवो के बच्चे पढ़ने आते है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन, गणवेश स्कूल बैग, पुस्तक सहित निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान अंदरुनी गांवो के 22 बंद पड़े स्कूलों का पुनः संचालन किया जा रहा उन विद्यार्थियों को स्कूल बैग, शाला गणवेश एवं पुस्तक वितरण किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता हेतु शपथ दिलाया गया एवं विधायक श्री मंडावी द्वारा ’’स्वच्छता ही सेवा’’ स्वच्छता रथ को जिले में स्वच्छता संबंधी जागरुकता हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारु राम कश्यप ने स्कूल की सौगात मिलने पर कुटरु अंचल ग्रामीणों,पालको को बधाई व शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतकुमारी मंडावी, श्रीमती पार्वती कश्यप, श्रीमती सरिता चापा ,जनपद अध्यक्ष श्री दशरथ कुंजाम , जनपद सदस्य सुश्री सुषमा कड़ती, वरिष्ठ नागरिक श्री लालू राठौर सहित सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर, सीईओ जनपद पंचायत श्री जेआर अरकरा, बीईओ श्री जाकिर खान, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल श्री एच आर सोरी सहित गणमान्य नागरिक अधिकारी-कर्मचारी शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here