11 सितंबर को सम्भाग के 4 जिले के ,गायत्री परिजन जुटेंगे बीजापुर में,,,,,
*उप जोन समन्वयक ,लेख राम साहू के साथ वरिष्ठ परिजनों के बीच होगी समीक्षा ,,,,,,
भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,,
भोपालपटनम :::::::अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से मिशन की लोक कल्याणकारी अनेक गतिविधियां संचालित होती है जिसका क्रियान्वयन अंतिम छोर का गायत्री परिजन भी निस्वार्थ भाव से तन्मयता के साथ करता है।
परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री शर्मा आचार्य और वंदनीय माता भगवती देवी के सूक्ष्म सरंक्षण में विचार क्रांति अभियान के सप्त सूत्रीय आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले में महिला मंडल, युवा प्रकोष्ठ, व्यवस्था समितियां, और अन्य संगठन बनाए गए हैं।
इन सभी प्रकोष्ठ की समीक्षा करने के लिए व वर्ष 2024 में माता भगवती की जन्म शताब्दी और अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी कार्ययोजना पर विचार मंथन होगा ।
गोष्ठी के रूप मे आयोजित यह बैठक 11 सितंबर को गायत्री शक्तिपीठ बीजापुर में होगा।
गायत्री परिवार बीजापुर के समस्त ब्लॉक समन्वयक, महिला,युवा प्रकोष्ठ, समस्त प्रज्ञा मंडल , ट्रस्टियों तथा सभी परिजनों से बीरा राजबाबू सहायक प्रबंध ट्रस्टी द्वारा अपील किया गया है कि कल दिनांक 11सितंबर दिन रविवार को गायत्री शक्तिपीठ बीजापुर में सुबह 10.00 बजे से 4.00 बजे तक बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा,बस्तर और बीजापुर कुल 4 जिला के परिजनों की संभागीय संयुक्त गोष्ठी आयोजित है।
उक्त कार्यक्रम में उपजोन समन्वयक श्री लेखराम साहू के साथ सम्भाग के वरिष्ठ परिजनों का आगमन होगा इसलिए आप सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की कृपा करें।
सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष , समन्वयक और प्रभारी इस वर्ष की प्रगति रिपोर्ट भी बनाकर बैठक में प्रस्तुत करेंगे जिसकी 1 प्रति जिला समन्वयक को आज शाम तक दे देंगे या सूचित करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू समयदानियों की आवश्यकता है अतएव आज शाम तक शक्तिपीठ पहुंचकर व्यवस्थापक से संपर्क करने की बात कही है ।
गोष्ठी में आने वाले परिजनों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके संपर्क नंबर 9424298778, 7647068869, 9424293147 को जारी किया गया है।