सर्व आदिवासी समाज की मांगे जायज-बोमड़ा कवासी निर्दोष नक्सली बंदियों को रिहा करे सरकार,,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,
दंतेवाड़ा :::::आदिवासी महासभा के जिलाध्यक्ष बोमड़ा कवासी ने कटेकल्याण में सर्व आदिवासी द्वारा निकाली गई रैली का समर्थन करते कहा है कि अनेक स्कूल ऐसे हैं जहां शिक्षक नहीं हैं उन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए ।जावंगा स्थित एकलव्य को वापस कटेकल्याण प्रमुख मांग को शीघ्र पूरा किया जाना चाहिये ।
ऐतिहासिक प्रदर्शन में जुटी भीड़ उत्साहित करने वाली थी ।कई ऐसे महत्वपूर्ण विषय कल के प्रदर्शन से सामने आए है
।जिन पर सरकार को तुरंत कार्यवाही करने की दरकार है ।फर्जी मामलों में बंद निर्दोष आदिवासियों को रिहा करने का चुनावी वादा को सरकार भूल गयी है निश्चित रूप से ग्रामीणों की नाराजगी स्वाभाविक है ।
बारह सूत्रीय मांगों को अविलंब पूरा करना चाहिए अन्यथा आगामी दिनों में बडे प्रदर्शन को झेलना को समाज बाध्य होगा ।
बहरहाल, भीमसेन मंडावी के नेतृत्व में यह विशाल प्रदर्शन परिणाम मूलक होगा यह अपेक्षा है ।