राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं,,,,,
खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने जिले का नाम रोशन करने किया प्रोत्साहित,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर::::::::: जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने विभिन्न मैडल प्राप्त किए है कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने उनसे सौजन्य मुलाकात कर सफलता की बधाई दी और निरंतर मेहनत और लगन से अभ्यास करने प्रोत्साहित किया है।
विदित हो कि बीजापुर जिले के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई खेलो मे बेहतर प्रदर्शन कर पूर्व में जिले का नाम रोशन किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने हर संभव प्रयास किया जाता है जिससे जिले मे खिलाड़ियो को अनुकूल अवसर मिलता है।
कलेक्टर से मिलने वाले खिलाड़ी जिन्हें पदक मिला कुमारी रानू मंडावी, कुमारी पुष्पलता दीवान ( अंग्रेजी अल्फा स्कूल बीजापुर) को ब्राउंज मेडल,विमल वेंडजे ( डीएव्ही स्कूल मांझी गुड़ा)को बैडमिंटन मे चौथा रैंक प्राप्त हुआ एवं नेशनल के लिए चयनित, जूड़ो मे भूपेश कुड़ियम ( शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर)को गोल्ड मेडल बदरु हेमला ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया उक्त सभी खिलाड़ी स्पोर्ट्स एकेडमी बीजापुर मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।