केरिपु 165 के द्वारा क्षेत्र के युवाक युवतियों को किया गया जागरूक,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,,,
बल की कार्यप्रणाली एवं देश सेवा में बल में भर्ती होने के लिया किया गया जागरूक,,,,
बीजापुर::::::::: दिनांक 08-09-2022 को केरिपु 165वी वाहिनी फुण्डरी द्वारा केरिपु पुलिस बल के विभिन्न पदों पर होने वाली भर्तियों के बारे में जागरूकता एवं अध्ययन सेंटर का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर स्थानीय जनता , बोदली, बेलनार मर्कापाल, सतवा आदि पंचायतों के नव युवक एवं युवतियों को पुलिस बल में भर्ती होकर देश सेवा एवं भविष्य सवारने हेतु सेंटर से जुड़ने के लिये जागरूक किया गया ।
इस आयोजन में स्थानीय युवाओ में काफी उत्साह देखने को मिला ।
ग्रामीणों द्वारा भी केरिपु बल के इस प्रयास को सराहा गया ।