बिना नम्बर प्लेट वाहनों, तीन सवारी वाहन चलाने के विरूद्ध यातायात पुलिस की प्रभावी कार्यवाही,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,
बीजापुर:::::वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में जिला बीजापुर के सड़को में दौड़ रही बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही की गई जो आगे भी जारी रहेगी।
कुल 13 प्रकरण में बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर 4100 (चार हजार एक सौ रूपये) चालान काटा जाकर तीन सवारी न चलने, शराब पीकर वाहन न चलाने एवं तेज रफ्तार वाहन चलाते पाये जाने पर न्यायालय जुर्माने हेतु भेजने समझाईश दिया गया। इस कार्यवाही में यातायात प्रभारी संजय सूर्यवंशी, स उ नि विजय मण्डावी, एवं अन्य यातायात कर्मचारी उपस्थित रहें।