थाना कुटरू क्षेत्रांर्गत जैगुर धाकड़पारा में निर्मित माओवादी स्मारक ध्वस्त ,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,
थाना कुटरू जिला पुलिस बल एवं CAF जैगुर दरभा कैम्प की संयुक्त कार्यवाही ,,
बीजापुर:::::जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 31.08.2022 को थाना कुटरू जिला पुलिस बल एवं CAF जैगुर दरभा कैम्प की संयुक्त बल दरभा, जैगुर की ओर गश्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी ।
गश्त में निकली पुलिस पार्टी के द्वारा क्षेत्र के अंदरूनी ग्राम जैगुर धाकड़ पारा में माओवादियों द्वारा अवैध तरीके से बनाये गये स्मारक को ध्वस्त किया गया ।