मनीष कौशिक मोहला
मोहला मानपुर अ.चौकी:—छ्ग टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व शैलेन्द्र यदु को मिलने पर एसोसिएशन के जिला इकाई मोहला मानपुर अ.चौकी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला मोहला मानपुर अ.चौकी के जिलाध्यक्ष श्रीहरि ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने प्रांतीय कार्यकारिणी को यथावत रखते हुए विस्तार कर उपाध्यक्ष का यह दायित्व दिया है। इसके साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों से संघीय नियमों का पालन करते हुए शिक्षक हित में पूर्ण निष्ठा के साथ आपसी समन्वय बनाकर पदीय दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है।छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्रीहरि , प्रांतीय संगठन मंत्री बाबूलाल लाडे,जिला सचिव रूपेंद्र नन्दे,ललिता कन्नौजे,रमेश सोनी,मनोज देशमुख,भेषराम रावटे,राममणि द्विवेदी,बंशी विनायक,सत्यवान वाकडे,सुधन सिंह कोरेटि वाकडे,चेतन भुवार्य,रविंद्र रामटेके,हिमेश्वरी देवांगन,किशोर देवांगन,संजय देवांगन,दिवाकर बोरकर,सरोज साहू,दिलीप धनकर,जीवन नेताम,मोहला मानपुर अ.चौकी के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्रपॉल लाडेश्वर,निर्मला कसारे,देवशंकर तारम,प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी अंगद सलामे,केवल साहु,जिला मिडिया प्रभारी गुलाब सिन्हा,सनत देवहरे आदि पदाधिकारियों ने नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि उनके कुशल नेतृत्व में शिक्षकों के समस्याओं का त्वरित निराकरण होने के साथ ही संगठन मजबूत होगा*