🟥 दिनाँक 08 फरवरी 2025 को व्यावसायिक संघ के गठन हेतु ग्राम पंचायत मददेड के व्यापारियों द्वारा एक बैठक रखी गई जिसमें ग्राम पंचायत मददेड के समस्त व्यापारी गण उपस्थित हो विशेष चर्चा कर ग्राम के व्यापारिक संघ के गठन हेतु निर्णय लिया गया।
जो कि ग्राम के व्यावसायिक दृष्टिकोण से एक संगठनात्मक कार्य व रूपरेखा का निर्माण होगा एवं व्यावसायिक दिशा निर्देशों जैसे ग्राम के व्यावसायिक संस्थानों के द्वारा साप्ताहिक बंद प्रति सप्ताह के शनिवार को होगा व जिसमें दवाई दुकान जैसे संस्थानों को विशेष छूट रहेगी एवं दैनिक घरेलू संस्थान जैसे सब्जी दुकान,दूध डेयरी जैसे संस्थान शाम 04 बजे से खुलने का ग्राम के व्यापारियों द्वारा सर्वसम्मति से संघ के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई एवं व्यापारी संघ के गठन किए जाने का निर्णय लिया गया
व्यापारिक संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची –
(1) – अध्यक्ष – श्री आशीष भट्टड़
(2) – उपाध्यक्ष – श्री एन. प्रशांत राव
(3) – अति.उपाध्यक्ष – श्री शिवा यादव
(4) – सचिव – श्री श्रीनिवासन एलल
(5) – साह. सचिव – श्री शैलेश मनचला
(6) – कोषाध्यक्ष – श्री तड़कल राजू
⏩ ग्राम के समस्त व्यापारियों द्वारा बैठक के दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।