लाल बाग अम्बेडकर पार्क में मनी मूर्तिअनावरण की 7वी वर्षगाठ

0
104
  • शनिवार को लालबाग अंबेडकर पार्क में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति अनावरण की 7वी वर्षगाठ मनाई गई 7 साल पहले 25 जनवरी 2018 को आज ही के दिन तात्कालिक मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के द्वारा किया गया था मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में संभाग भर से बाबा साहेब के अनुयाई के द्वारा हुआ था जिसमें बौद्ध समाज जगदलपुर के सदस्यों का विशेष योगदान रहा 7 वी वर्षगांठ में भूतपूर्व कमिश्नर श्री दिलीप वासनिकर जी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलत हुए मूर्ति अनावरण में कमिश्नर सर का विशेष योगदान था, कार्यक्रम में बाबा साहेब के विचारों और मूर्ति अनावरण के इतिहास व संघर्ष पर सर्व समाज ने बारी बारी अपने विचार रखें कार्यक्रम को सफल बनाने में बौद्ध समाज के अध्यक्ष पी. डी मेश्राम,सचिव कमलेश रामटेके,महासचिव विजय बोरकर,परिसंघ के जिला अध्यक्ष सतीश वानखेड़े, मनीष गढ़पाले, मुस्लिम समाज के सदस्य, एसडीओ बागड़े, डॉ मनीष मेश्राम, प्रोफेसर के सी गणवीर,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here