*अंबागढ़ चौकी:—-चिलहाटी में संचालित हो रहें अवैध शराबखाने,आबकारी और स्थानीय पुलिस को कार्रवाई से परहेज?…. पढ़े पूरी खबर*

0
175

मनीष कौशिक

अंबागढ़ चौकी :—मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह जहां जिले में नक्सलियों के लाल आतंक सहित सामाजिक अपराध व बुराइयों का खात्मा करने में लगे हुए है वही स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग के कुछ नुमाइंदे अपने फायदे के लिए विभाग की छवि धूमिल करने में जुटे हुए हैं। इन दिनो मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के चिलहाटी थाना क्षेत्र में जमकर शराब की अवैध बिक्री हो रही है। शराब कोचियों द्वारा चिल्हाटी में 5 से 6 अवैध शराबखाने संचालित किए जा रहें हैं और इन शराब खानों में बेख़ौफ़ धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री ही नहीं की जा रही ,बल्कि शराब परोसी और पिलाई भी जा रही है,हैरत की बात तो यह कि ग्राम में बेधड़क शराब की अवैध बिक्री हो रही है और स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग बड़ी कार्रवाई करना छोड़ मूक दर्शक बन कर तमाशा देख रहा है? और तो और आबकारी विभाग और पुलिस विभाग कार्रवाई कर भी रही हैं तो सिर्फ कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति? आबकारी और पुलिस इन शराब कोचियों पर बड़ी कार्रवाई करने से परहेज क्यों कर रहा है? यह आप बखूबी समझ सकते है,सूत्रों का माने तो शराब कोचिया अपने शराब खाने को चलाने और बड़ी कार्रवाई की आंच से बचाने महीने में मोटी दक्षिणी की आहुति भी दे रहें है? तभी तो इन कोचियों के शराबखाने बे रोक टोक संचालित हो रहे हैं । वही आज चिलहाटी में आयोजित मड़ई मेला में जमकर शराब बेची जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here