- प्रधानमंत्री जी ने बस्तर ओलंपिक का जिक्र करते हुए हमारे बस्तर की खेल प्रतिभाओं का बढ़ाया गौरव-भरत कश्यप
- जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा:-लोहण्डीगुड़ा मंडल के गढ़िया शक्ति केन्द्र में देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात 117वॉ एपिसोड कार्यक्रम को देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासियों के साथ श्रवण किया। प्रधानमंत्री ने बस्तर ओलंपिक का जिक्र करते हुए हमारे बस्तर की खेल प्रतिभाओं का गौरव बढ़ाया, बस्तर ओलंपिक से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है, हमारे युवा एक नए भारत का निर्माण कर रहें हैं। आज के मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी जी ने बस्तर ओलंपिक की सराहना की है,और कहा बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ है। इस दौरान भरत कश्यप,मेनुधर सेठिया,पीलूराम बघेल,अजय बघेल,तुलसी सेठिया,संजय मिश्रा,विकास कुमार निराला,महेश कश्यप एवं देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।