कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें नमन किया ,,,,,,,,,,,,,,
भोपाल पटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर:- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.श्री राजीव गांधी जी की जयंती जिला मुख्यालय बीजापुर सहित जिले के
भैरमगढ़, क़ुटरु, बीजापुर ग्रामीण, गंगालूर, उसूर, मद्देड भोपालपटनम और चेरपाल में स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान की याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की गई। ब्लॉक मुख्यालय भैरमगढ़ में बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी ने स्व. राजीव गांधी को नमन करते हुए कहा की “भारत में सूचना क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी ने लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं की स्थापना कर सशक्त ग्रामीण भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, और स्व. राजीव गांधी ने देश के युवाओं को मतदान करने की आयु 21 वर्ष से घटाकर कर 18 वर्ष कर देश के युवाओं को मतदान करने का अधिकार दिया है।” ज़िला मुख्यालय बीजापुर सहित बीजापुर भैरमगढ़, क़ुटरु, गंगालूर, उसूर, मद्देड, भोपालपटनम और चेरपाल में कांग्रेसियों ने स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर अस्पताल में साफ सफाई कर मरीज़ों को फल वितरण किए इस दौरान ज़िला कांग्रेस कमेटी, सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों और शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।