विधायक के चापलूस ठेकेदार,बसन्त ताटी अपने अस्तित्व को बचाने अनर्गल बयानबाजी कर रहे है – वेंकट,,,,,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,,,,

0
165

विधायक के चापलूस ठेकेदार,बसन्त ताटी अपने अस्तित्व को बचाने अनर्गल बयानबाजी कर रहे है – वेंकट,,,,,,,,

भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,

विधायक विक्रम और कांग्रेसी बौखलाहट में,,,,,,,,,,,,

बीजापुर भोपाल पटनम:::::: – जन अधिकार यात्रा को मिल रही समर्थन को देखकर विधायक सहित कांग्रेस कार्यकताओं में बौखलाहट है,जिस तरह पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा के जन अधिकार यात्रा में जन सैलाब उमड़ रहा है जिसे देख विधायक बौखला गए हैं और अपने कार्यकर्ताओं से अनाब-सनाब बयानबाजी जारी करवा रहे हैं।

बसन्त राव ताटी एक जनप्रतिनिधि है उनको ऐसा बयानबाजी शोभा नहीं देता, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा मंडल अध्यक्ष वेंकट यालम भोपालपट्टनम ने कहा बसंत राव ताटी अपने गिरेबां को झांक कर देखे, वे कितने गहरे पानी में हैं।

उन्होंने आगे ताटी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बसंत ताटी एक जनप्रतिनिधि कम और ठेकेदार ज्यादा नज़र आते हैं, और भोपालपटनम के चंदनगीरी में पीएमजीएसवाय सड़क में जो जिस तरह भ्रष्टचार का भेंट चढ़ा है उसको देख कर बता सकते है कितने भ्रष्ट ठेकेदर हैं।

आगे विज्ञप्ति में कहा है कि कांग्रेस के बसंत राव ताटी एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हें क्षेत्र की जनता के समस्याओं से अवगत होकर उन्हें हर समस्या का समाधान करना चाहिए किंतु बसंत राव ताटी जनप्रतिनिधि के पहले ठेकेदार बन बैठे हैं जो कि निंदनीय है, क्षेत्र में उनकी अवैध जमीन की शिकायत, विरोध आए दिन लोगों द्वारा किया जा रहा है ।

क्षेत्रीय विधायक के इशारे पर इस तरह के बयानबाजी करने से पहले उनके कृत्यों को देखे। बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी बसंत राव ताटी द्वारा किए गए भ्रष्ट ठेकेदारी ,अवैध रूप से जमीन हड़पना इस प्रकार के कृत्यों पर कारवाही होते तक जमीनी स्तर पर भारतीय जनता पार्टी बसंत राव ताटी के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए जमीन पर उतरेगी।

जन अधिकार रैली के दौरान जहां क्षेत्र वासियों का भारी भीड़ उमड़ रही है भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में, उससे बौखलाए बसंत राव ताटी का इस प्रकार के बयान बाजी से लगता है कि वे भूल गए उनके भ्रष्ट कारनामों का कालाचिट्ठा भारतीय जनता पार्टी के पास है,अवैध रूप से संपत्ति हड़पना इस तरह के नाना कृत्यों पर उन्हें सजा मिलते तक डटे रहेगी ।

साथ ही वेंकट ने कहा बसंत राव ताटी बफर क्षेत्र के अंतर्गत वनों की अवैध कटाई कर जमीन हड़पना वन अधिनियमों का उल्लंघन है साथ ही उनके द्वारा किए गए सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता के अभाव के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है इन सभी कारनामों पर जल्द से जल्द करवाही की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी बसंत राव ताटी के खिलाफ उग्र धरना प्रदर्शन करेगी।

बसन्त राव ताटी का हाल ही में नगर पंचायत चुनाव में जीतने के बाद विधायक जिस तरीके से दरकिनार किया गया फिर भाजपा और आप पार्टी के संपर्क में हैं,इनके में समर्पण भाव कभी नहीं रहा ऐसे दल बदल नेताओं से कांग्रेस को भी सावधान रहना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here