अंतागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मातला के आश्रित ग्राम कोटकोंडो़ में सड़क मार्ग की पाइप पुलिया टुटने से ग्रामीण परेशान ……
जिला प्रशासन और विभाग मौन साधे समस्या की कर रहा है अनदेखी —
RkभारतNEWSपरेशान ग्रामीणों ने खुद आपस में एक जुट होकर मरम्मत में जुटे ……कांकेर जिला में सरकार लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाने का काम कर रही है बावजूद इसके अभी भी कई पंचायत एवं गांव पहुंचविहीन है अंतागढ़ ब्लाक अंतर्गत वनांचल ग्राम पंचायत मातला के आश्रित ग्राम कोटकोडो़ में ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली मार्ग की पाईप पुलिया टूटने से क्षेत्र वासी परेशान हैं, ग्रामीणों के अनुसार कई बार इसकी सूचना देने के बावजूद भी शासन प्रशासन अंनदेखा कर रही है कोटकोडो़ में जहां एक पुलिया की जरूरत थी वहां पाइप डालकर ठेकेदार एवं अधिकारी की मिलीभगत से यह निर्माण कार्य किया गया था विगत लगातार बारिश में यह पाइप पुलिया ध्वस्त हो चुका है जिसे क्षेत्र के लगभग 7 पंचायतों के ग्रामीणों को ब्लांक मुख्यालय आने-जाने में बड़ी परेशानो का सामना करना पड़ता है इस मार्ग से आने वाले पंचायत सीमावर्ती बण्डापाल ,देवगांव मुल्ले ,गावड़ी करमारी ,आलानार मातला के पंचायत इसी मार्ग से होते हुए अपने जनपद मुख्यालय में आना जाना किया जाता है ,जीस परेशान को देखते हुए मातला पंचायत के ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर JCB , ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी मुरूम डालकर मरम्मत किया गया