मनीष कौशिक
मोहला – मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम सरोली में टेरिटरी राजनांदगाव मे अंकुर सीड्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से रिसर्च धान कल्पना( 140-145 दिन अवधि) का फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम रखा गया जिसमे 5 अलग अलग गांव के प्रतिष्ठित किसान गाँव के सरपंच महिला किसान सहित सैकड़ो की संख्या मे किसान शामिल हुए कंपनी के ए एस एम प्रदीप द्विवेदी एवं टेरेटरी मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने 140-145 दिन के अवधी के धान कल्पना मे कम लागत मे अच्छे उत्पादन और उन्नत खेती की जानकारी किसानो को दिये कल्पना धान मे 105 दिन की अवधी मे 25 से 30 कल्ले देखने को मिले जो की रोपाई पद्धती से पेमेंद्र उइके द्वारा लगाया गया किसानों ने पौधे देख कर उपज मे अच्छे स्तर की बात कही और खुश हुए अंकुर उपयोगकर्ता किसानों एवं ग्राम प्रधान को कार्यक्रम मे सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि हरिओम कृषि केंद्र से नरसिंग भंडारी एवं अशोक चक्रधारी उपस्थित रहे किसानों ने अंकुर पर विश्वास जताया और आगे कल्पना धान को अपनाने की बात कही कार्यक्रम में मुख्य रूप से तीरथ भूआर्य, कृष्णा डोंगरे, राजू डोंगरे एवं पुनीत देशमुख वाहिद कुरैशी आदि शामिल थे।