ग्राम उरंदाबेड़ा में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष पर जय गढ़िया बाबा रामधुनी कार्यक्रम कराई गई
RKभारतNEWS राजमन नाग कोंण्डागांव
फरसगांव ब ब्लॉक अंतर्गत तुलसी मानस मंडली उरंदाबेड़ा के नवयुवकों द्वारा, गणेश चतुर्थी महापर्व के उपलक्ष पर,जय गढ़िया बाबा रामधूनी परिवार ग्राम कमर जिला बालोद का कार्यक्रम कराया गया इस कार्यक्रम में जिसमें तुलसी मानस प्रतिष्ठा के जिला जिला संयोजक शंकर लाल शार्दुल ने कहा आज की युवा पीढ़ी को अध्यात्म से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है साथ ही अपनी परंपरा रीति रिवाज और संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है अतिथि के रूप में युथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयलाल नाग ने कहा धार्मिक आयोजन के लिए अपना सहयोग हर समय देने के लिए अस्वस्थ किया , इस अवसर पर सोमनाथ पोटाई ,परमेश्वर सेठिया भकचंद जैन कांति शार्दुल ललित सलाम जसवंत एवं ग्राम के सरपंच फूलबत्ती नाग एवं पंचगढ़ जगदेव सेठिया ,जयबत्ती जैन, कमला जैन पर्वती जैन महेद्र नाग जयराम नाग सुगोन्न नाग परमिला नाग एंव पटेल गायता पुजारी एवं माताएं उपस्थित रहें