कोनगुड़ और बारदा के बीच टूटी हुई पुलिया, प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीण परेशान ,,,,

0
84

कोनगुड़ और बारदा के बीच टूटी हुई पुलिया, प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीण परेशान

RKभारतNEWS राजमन नाग कोंण्डागांव

फरसगांव ब्लॉक के अंतर्गत अंतिम छोर कोनगुड़ क्षेत्र से सभी गांवों को ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ने वाला एक मात्र मार्ग है जबकि रोड पर बने पुल के घटिया निर्माण के कारण पुलिया के दोनों साइड बीच रोड पर बड़े-बड़े गड्ढा हो चुके है, यह गड्ढा बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रही है, कई बार शिकायत के बावजूद भी प्रशासन मौन रहकर बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह मुख्य मार्ग है जिस पर वाहनों का देर रात आवागमन रहता है, इसी मार्ग से पीडीएस की राशन सामग्री व स्कूली बच्चों की परेशानी व स्वास्थ्य सेवा प्रभावित होने के साथ क्षेत्र के सभी गांव इसी मार्ग से होते हुए फरसगांव मुख्यालय में न्यायालय व तहसील व ब्लॉक में दिनों दिन उरन्दाबेड़ा, बड़ेडोंगर के सैकड़ो संख्या में लोगों के आना-जाना लगा रहता है, अगर इस पुलिया को जल्दी ठीक या इसकी मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिससे क्षेत्र के ग्रामीण हताश परेशान व आक्रोशित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here