*आवास मित्र के लिए 13 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित*
RKभारतNEWS राजमन नाग कोंण्डागांव
*कोण्डागांव, 23 अगस्त 2024/* संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विकास भवन नवा रायपुर के निर्देशानुसार जिले के विकासखण्डवार आवास मित्र-समर्पित मानव संसाधन सुनिश्चित करने 150 हितग्राहियों के लिये कलस्टर में 01 आवास मित्र की अस्थाई नियुक्ति हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र 13 सितम्बर 2024 तक कार्यालय जिला पंचायत कोण्डागांव ( छत्तीसगढ़) में आमंत्रित किये गए हैं। आवेदक अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिये ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव (छत्तीसगढ़) के नाम से पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित करना होगा। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद व अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। योजनांतर्गत आवास मित्र-समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिला कोण्डागांव के बेवसाइट https://kondagaon.gov.in पर देखी जा सकती है तथा डाउनलोड किया जा सकता है,साथ ही कार्यालय जिला पंचायत व सभी जनपद पंचायत के सूचना पटल पर उक्त जानकारी अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है।