आलोर के हाई सेकेंडरी स्कूल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस उत्कृष्ट छात्रों को किया गया पुरुस्कृत,,,,राजमन नाग कोंण्डागांव

0
49

आलोर के हाई सेकेंडरी स्कूल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस उत्कृष्ट छात्रों को किया गया पुरुस्कृत,

RKभारतNEWS राजमन नाग,, की रिपोर्ट ,फरसगांव

हाई सेकेंडरी स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को तथा गरीब अनाथ बच्चों को गोंडवाना समाज के ब्लॉक अध्यक्ष श्री ईश्वर लाल कोर्राम के द्वारा सम्मानित किया गया,,,,

कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्राप्तांक प्राप्त करने वाले बच्चों को विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को उनको पुरस्कृत के लिए नाम आया था जिन बच्चों का नाम है दीक्षा निर्जला और मीना कविता यह दो बच्चे 12वीं के दो बच्चे दसवीं के हैं और इन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हमारे समाज की ओर से ₹500 से उनको पुरस्कृत किया गया है की मनोकामना पूर्ण हो और साथी यहां पर इस छोटे से कार्यक्रम में हमारे प्राचार्य महोदय के सफल आयोजन से पांच बच्चे ऐसे पढ़ रहे हैं जिन बच्चों के लिए ब्लेजर की व्यवस्था करना था तो हमारे द्वारा ब्लेजर का व्यवस्था किया गया है इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की मैं शुभकामना देता हूं ,प्राचार्य ललित सिंनह ने भी उत्कृष्ट बच्चों को शुभकामनाएं दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here