कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण कुंज का लोर्कापण, विधायक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने किया पौधरोपण, दो एकड़ के क्षेत्र में सांस्कृतिक महत्व विभिन्न प्रजातियों के 500 पौधों का किया गया रोपण,,,,,,,,,,,,,,, भोपाल पटनम से मूर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
81

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण कुंज का लोर्कापण,

विधायक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने किया पौधरोपण,

दो एकड़ के क्षेत्र में सांस्कृतिक महत्व विभिन्न प्रजातियों के 500 पौधों का किया गया रोपण,,,,,,,,,,,,,,,

भोपाल पटनम से मूर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,,,

बीजापुर ::::19 अगस्त 2022- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना कृष्ण कुंज का शुभारंभ नगरपालिका बीजापुर में हुआ नगरीय क्षेत्रों में विलुप्त हो रहे सांस्कृतिक महत्व के पौधे का एक अनुठा संग्रह के रुप में कृष्ण कुंज में पौधे भावी पीढी के लिए सांस्कृतिक धरोहर के रुप में स्थापित होगा कृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर पूरे प्रदेश के नगरीय-निकाय में कृष्ण कुंज का शुभारंभ हुआ इसी परिप्रेक्ष्य में बीजापुर नगरपालिका आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने छत्तीसगढ सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ करते हुए आम के पौधे का रोपण किया इसी तरह सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व के कुल 500 पौधे का रोपण जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया कृष्ण कुंज में आम, कदम्ब, नीम, अमरुद, सीताफल, पीपल, बरगद सहित विभिन्न विलुप्त प्राय औषधीय एवं सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के पौधे रोपण किया गया।

मुख्य अतिथि श्री विक्रम शाह मंडावी विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पर्यावरण संतुलन एवं सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने एक अभिनव पहल है। कृष्ण कुंज से भावी पीढ़ी विभिन्न पौधे से परिचित नहीं होेंगे वह कृष्ण कुंज में सभी प्रकार के पौधे एवं वृक्षो को देख सकेंगे उनके सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को समझ सकेंगे। भगवान श्री कृष्ण प्रकृति प्रेमी थे पर्यावरण और वन उन्हें प्रिय था इसलिए उनके जन्मोत्सव पर उनके नाम को समर्पित करते हुए यह योजना संचालित की जा रही है। मानव जीवन में वृक्ष का अतुलनीय योगदान है। पर्यावरण को संतुलित रखने शुद्ध हवा सहित विभिन्न जीविकोपयोगी औषधी फल हमें मिलता जिसके कारण सदियों से वृक्ष हमारे पूजनीय है। इस अवसर पर वृक्षारोपण के साथ ही उन्हे सुरक्षित देखभाल के निर्देश भी दिए गए इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत सदस्यगण, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम सल्लूर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम सहित जनपद सदस्य एवं पार्षदगण सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित अनुविभागीय अधिकारी वन, श्री नरसिंग नायडू प्रकाश नेताम सहित जिला प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने वृक्षारोपण किया।
कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर कृष्ण कुंज में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मटकी फोडने वाली बालिका को प्रोत्साहन के रूप में नगद राशि विधायक श्री मंडावी द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधाायक श्री मंडावी ने श्रम विभाग के योजनार्न्तगत हितग्राहियों को 3 लाख 11 हजार तीन सौ रूपये का चेक वितरण किया जिसमें मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजनार्न्तगत 1 हितग्राही को 1 लाख रूपये एवं नौनिहाल छात्रवृति अर्न्तगत 4 हितग्राही को 11 हजार 3 सौ रूपये और गर्भवती प्रसूति सहायता योजना के 10 हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपये प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here