सरकार की विफलता और क्षेत्रीय विधायक की भ्रष्टाचार की चादर को जन-जन तक पहुंचकर बेनकाब करेंगे – महेश गागड़ा,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, भोपाल पटनम से मूर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,

0
89

सरकार की विफलता और क्षेत्रीय विधायक की भ्रष्टाचार की चादर को जन-जन तक पहुंचकर बेनकाब करेंगे – महेश गागड़ा,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, भोपाल पटनम से मूर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,

क्षेत्रीय विधायक की भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और जनता की समस्याओं को लेकर भाजपा का जन अधिकार यात्रा

बीजापुर – प्रदेश की कांग्रेस सरकार को विफल बताया व क्षेत्रीय विधायक की भ्रष्टाचार,कमीशनखोरी व अन्य मुद्दे पर घेरते हुए जन अधिकार यात्रा जिले के अंतिम छोर तारलागुड़ा से ग्रामीणों का आशीर्वाद लेकर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा व जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार कार्यकर्ताओं के साथ पद यात्रा पत्र निकले।
भारतीय जनता पार्टी जिले के अंतिम छोर से जनाधिकार यात्रा पर निकली है, सरकार और स्थानीय विधायक की विफलता और भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा अपने कार्यकर्ताओं के साथ भोपालपट्टनम के तारलागुड़ा से शुक्रवार को ग्राम माता का दर्शन कर स्थानीय ग्रामीणों से आशीर्वाद लेकर पद यात्रा पर निकले हैं। पद यात्रा के बीच जगह-जगह पर काफिला का ग्रामीणों ने फूल बरसाकर स्वागत किया,दोपहर को पद यात्रा भद्राकाली पहुंचा जहां भद्राकाली माता का दर्शन के बाद वहां से यात्रा भोपालपट्टनम के लिए निकली।
जनाधिकार यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा है जिस प्रकार से झूठे वादे करके कांग्रेस सत्ता में आई है एक तरीके से जनता को छलने का कार्य किया है,आदिवासियों का पक्का मकान भूपेश बघेल खा गए युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने की बात कांग्रेस ने किया था आज पर्यंत तक सरकार इस पर आंख बंद कर बैठी है। किसानों को खाद बीज के लिए किल्लत उठाना पड़ा धान खरीदी के बाद पैसे एक मुश्त में न देकर जलेबी की तरह किसानों को सरकार घुमा रही है। कर्मचारी वर्ग से नियमितीकरण करने डीए में वृद्धि की बात कही थी परन्तु आज पूरा कर्मचारी वर्ग ठगा महसूस कर रहा है।
वहीं स्थानीय विधायक को पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने भ्रष्ट विधायक बताया और कहा जिले में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का एक मात्र केंद्र विधायक है,विधायक आदिवासियों के साथ आज क्यों खड़े नही हैं पक्के मकान की बात हो,किसानों की समस्या,बेरोजगारी भत्ता या रोजगार एंव क्षेत्र की विकास पर तटस्थ खड़े हैं। साढ़े तीन साल में विधायक सिर्फ स्वार्थ सिद्ध साधने के कार्य के अलावा कोई दूसरा कार्य नही किया।
गागड़ा ने कहा जन अधिकार यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है निश्चित ही आने वाले समय मे बदलाव देखने को मिलेगी यह यात्रा उन तमाम बेरोजगार युवाओं,किसानों, कर्मचारी वर्ग और जिन्हें-जिन्हें कांग्रेस ने ठगने का कार्य किया है उनके समर्थन में यह जन अधिकार यात्रा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here