शिक्षकों को तबादलों के लिए करना पड़ेगा आफलाइन आवेदन पर आदेश आनलाइन,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट
रायपुर ::: आनलाइन पारदर्शी स्थानांतरण कराने की नीति के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने अब शिक्षकों से स्थानांतरण के लिए आफलाइन आवेदन मंगाया है। विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों से जिला और राज्य स्तर पर स्थानांतरण के लिए आफलाइन आवेदन लिया जाए। हालांकि स्थानांतरण आदेश आनलाइन ही जारी किया जाएगा। इसके पहले विभाग ने शिक्षकों के आफलाइन आवेदन पर रोक लगा दी थी और सीजीस्कूल डाट इन वेबपोर्टल के जरिए स्थानांतरण के लिए आनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। इस पोर्टल पर प्रदेश के 19 हजार शिक्षकों ने आवेदन कर रखा है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जिन्होंने आनलाइन आवेदन कर रखा है, उनके आवेदनों को निरस्त नहीं किया जाएगा। जिलों और राज्य स्तर पर आवेदन भेज दिए जाएंगे लेकिन आनलाइन में हजारों आवेदनों को अधिकारियों ने अस्वीकार भी कर दिया है। ऐसे में अब शिक्षकों को फिर से नए सिरे से आफलाइन आवेदन करना पड़ेगा। बता दें कि जिला स्तर पर 10 सितंबर तक व प्रदेश स्तर पर 30 सितंबर तक सभी स्थानांतरण पूरे कर लिए जायेंगे ।