20 अगस्त को होगा टीकाकरण महा अभियान, कोवीशील्ड वैक्सीनेसन के पहला, दूसरा एवं बूस्टर डोज लगाए जाएगें,,,,,, भोपाल पटनम से मूर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,

0
82

20 अगस्त को होगा टीकाकरण महा अभियान,

कोवीशील्ड वैक्सीनेसन के पहला, दूसरा एवं बूस्टर डोज लगाए जाएगें,

भोपाल पटनम से मूर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,

बीजापुर :: 19 अगस्त 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में जिला बीजापुर में युद्धस्तर पर टीकाकरण महाअभियान 20 अगस्त 2022 को आयोजित होगा। कलेक्टर श्री कटारा ने 18 वर्ष के उपर सभी हितग्राहियों को इस अवसर का लाभ लेकर कोविड संक्रमण से बचने की अपील की है।

इस महाअभियान के अर्न्तगत बीजापुर ब्लाक में 36, भोपालपटनम ब्लाक में 43, भैरमगढ़ ब्लाक में 39 एवं उसूर में 36 केन्द्र है जहां 18 वर्ष के सभी नागरिकों को पात्रतानुसार कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बीजापुर अर्न्तगत कोविड टीकाकरण केन्द्र डारा पारा, जेलबाड़ा, पनारा पारा, पुलिस लाईन, तहसील पारा अस्पताल पारा, गोदाम पारा, डीपो पारा, मण्डी पारा, नया बस स्टैड, एरिकेशन कालोनी, कोतवाली, राउत पारा, चट्टान पारा, मांझीपारा, चालकीपारा, कोकड़ापारा, बैदरगुड़ा, अमानपारा, जयनगर, शिविर, संजय पारा, भट्टीपारा, बण्डागुड़ा अटल आवास, जिला अस्पताल बीजापुर, तुमनार, ईटपाल, पामलवाया, नैमेड़, तोयनार, धनोरा, पेद्दाकोड़ेपाल, एरमनार, मोरमेड़, रेड्डी, गंगालूर, चेरपाल। विकास खण्ड भैरमगढ़ अंर्तगत कोविड टीकाकरण केन्द्र करकेली, मुरकीनार, कुटरू, तुंगेली, बेंचरम, सकनापल्ली, गुदमा, तुमला, फरसेगढ़, सोमनपल्ली, ताड़मेन्ड्री, कोपंजीर, गदामल्ली, मिनगाचल, बिरियाभूमि, चिहिका, ईचामीपारा, भटवाड़ा, संजयपारा, जैगूर, छोटेतुमनार, केशकुतुल, अल्लूर, कोयम, सडार, हितालकुडूम, कोडोली, फुलगट्टा, तड़केल, केतुलनार, पाटलीगुड़ा, बेचापाल, हेमला पारा सतवा, माटवाड़ा, कर्रेमरका, जांगला, पोटेनार, कोण्डापाल, अम्बेली इसी तरह विकास खण्ड उसूर में मुरकीनार, मोदकपाल, चाटलापल्ली, मुरदण्डा, चिलकापल्ली, सन्ड्रेल, पुसगुड़ी, धारावरम, आवापल्ली, चिन्ताकोंटा, दुगईगुड़ा, हिरापुर, पुतकेल, तिम्मापुर, बेलमनेंड्रा, आउंटपल्ली, लिंगागिरी, मल्लेपल्ली, पुसबाका, तर्रेम, बुडगीचेरू, एंगपल्ली, मुंजालकांकेर, ईलमीड़ी, सेमलडोडी, फरसापल्ली, संकनपल्ली, पामेड़, उड़तामल्ला, कोजेड़, पोलमपल्ली, मारूड़बाका, गुजेपरती, पुजारी कांकेर, पेरमपल्ली, उसूर, और विकास खण्ड भोपालपटनम अंर्तगत भोपालपटनम, गोल्लागुड़ा, वरदल्ली, सकनापल्ली, चंदूर, भद्रकाली, तारलागुड़ा, गोरला, चेरपल्ली, पेगड़ापल्ली, मद्देड़, उस्कालेड, पामगल और रूद्रारम टीकाकरण केन्द्र में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जायेगा।

इस महाअभियान हेतु नामजद नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता की नियुक्ति की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here