🔵 जिले में छुपे ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार। ,,दुर्ग और कोंडागांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में कोंडागांव पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार,
⭕RKभारतNEWS .कोण्डागांव से राजमन नाम की रिपोर्ट
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ने थाना पुलगांव जिला दुर्ग में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मनीष सोनी और धीरज सोनी नाम के व्यक्ति स्वयं को सोने के कारीगर बताकर सोने से नए डिजाइन बनाने के नाम पर 150 ग्राम सोना से नए आभूषण बनाने का कहकर किसी भी तरह का आभूषण बना कर नहीं दिया है। प्रार्थी को 6 माह से अधिक समय होने के कारण ठगी होने का एहसास हुआ। वह तत्काल पुलिस के पास जाकर अपना आवेदन पेश किया पुलिस ने अपराध क्रमांक 82/2024 धारा 420, 406, 34 आईपीसी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की लगातार पता तलाश कर रही थी।
विगत दिनों पहले मनीष सोनी के द्वारा अग्रिम जमानत हेतु माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में अर्जी लगाया था लेकिन उच्च न्यायालय ने उसके आवेदन को निरस्त कर दिया था।
इसी तारम्यतय में दिनांक 22/07/2024 को कोंडागांव पुलिस को सूचना मिली कि मनीष सोनी कोंडागांव में अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ है, पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री वाय अक्षय कुमार (आईपीएस) के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश भार्गव के नेतृत्व में सायबर सेल द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया और दुर्ग पुलिस के सौंपा गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर, सहायक उप निरीक्षक दिनेश डहरिया, समस्त सायबर सेल टीम कोंडागांव एवं दुर्ग पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।