जन सेवा मानव कल्याण शांति फाउंडेशन संस्था का भूमि पूजन की उपलक्ष में 9 कुंडी गायत्री महायज्ञ का हुआ संपन्न
RKभारतNEWS राजमन नाम की रिपोर्ट,,,
फरसगांव, फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत सुदूर सीमावर्ती वनांचल क्षेत्र ग्राम भोंगापाल में शांति फाउंडेशन का भूमि पूजन 9 कुंडी गायत्री महायज्ञ के साथ किया गया, इस क्षेत्र के लिए शांति फाउंडेशन एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम का होना गांव के साथ-साथ आसपास के गांवो को भी जोड़कर रखेगी यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि शांति फाउंडेशन सामाजिक कार्य कोण्डागांव जिला में 2017 से अब तक लगातार कर रहा है जिसमें अब तक लगभग 500 से अधिक मानसिक रोगियों का इलाज कर समाज के मुख्य धारा में जोड़ा जा चुका है शांति फाउंडेशन कभी भी भेदभाव करना नहीं जानती है वह संस्था समाज के हर उसे व्यक्ति तक पहुंच कर सेवा कार्य करना चाहती है एक व्यक्ति से दुनिया नहीं बदल सकता पर एक व्यक्ति की दुनिया जरूर बदल सकता है भोंगापाल शांति फाउंडेशन एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम के द्वारा इस साल सर्वप्रथम सिलाई सेंटर का प्रशिक्षण एवं कंप्यूटर सेंटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिस गांव के साथ-साथ आसपास के गांव वाले भी लाभ ले सकेंगे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शांति फाउंडेशन संचालक श्री यतेंद्र सलाम जी, रामकृष्ण मिशन आश्रम से हितानद जी महाराज श्री महाप्राण पुरोहित जी श्री शिव शंकर नाग श्री चंदन सिंह दीवान श्री रामसाय नाग श्री विनोद मरापी श्री सोमसिंह कोर्राम, श्री शिवप्रसाद गावड़े ,श्री मानसाय उसेण्डी ,समिति उपाध्यक्ष श्री रामलाल सोरी , रुपसिंह नाग रामनाथ नाग श्री सुकमन सलाम एवं सभी गायत्री मिशन एंव ग्रामीण बण्डापाल भोंगापाल ,आलमेर,बड़गई से उपस्थित रहे