- देवनागरी भोंगापाल बुद्धदेव स्थल में ब्लॉक स्तरीय विशेष बैठक हुई संपन्न
RKभारतNEWS (हर खबर पर नजर )राजमन नाग कोंण्डागांव, फरसगांव – फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम भोंगापाल में बुद्धदेव स्थल पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा, बाबा गौतम बुद्ध का दर्शन कर बैठक प्रारंभ किया आज की बैठक का उद्देश्य जो गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट चिखलपुटी के विषय पर एवं गायत्री मिशन की गतिविधियों के बारे में विशेष चर्चा किया गया जिसमें मुख्य रूप से रमेश साहू, झारी सलाम, जुगधर मरापी , शिव शंकर नाग चंदनसिंह दीवान , रामसाय नाग, शिवप्रसाद गावडे सोमसिंह कोर्राम,सुकमन सलाम,सरादू पोटाई, एवं क्षेत्र के सभी गायत्री मिशन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे