* छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार बदली तो पुरानी File खुलने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
52

* छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार बदली तो पुरानी File खुलने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

कांकेर …..

छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार बदली तो पुरानी File खुलने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है और इसी सिलसिले में छत्तीसगढ़ प्रदेश के उप- मुख्यमंत्री व PWD minister ” Arun Sao ji ” ने Baster संभाग के Narayanpur व kanker में पदस्थ रहे E.E की तमाम शिकायत ” घोटाले व भ्रष्टाचार ” से जुड़ी थी और जिसकी जांच की व करवाई गई और जांच में संलिप्तता व पुष्टि होने के उपरांत दोनों E.E के खिलाफ एक्शन लेते हुए दोनों की वेतन-वृद्धि रोकने के आदेश देते हुए चेतावनी व संदेश भी है दिया गया कि ….” शिकायत आयेगी और जांच भी होगी और कार्यवाही भी होगी चाहे वह कोई भी हो और कितने बड़े पद पर बैठ भ्रष्टाचार व घोटाले किया हो “..?
हालांकि Congress party की सरकार के वक्त PWD विभाग में भी ऐसे हजारों मामले सामने आए और बिना टेंडर प्रक्रिया के ही Workorder दे दिया गया और फिर भुगतान भी और तो और टेंट लगाकर जो लाखों रूपए का भुगतान ” एक ही फर्म को ” दिया गया अगर उसकी भी खोजबीन होगी तो करोड़ों का घोटाला सामने आयेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here