* पीएलजीए बटालियन नंबर 01 का सदस्य, माटवाड़ा LOS कमांडर, केएएमएस अध्यक्ष, सीएनएम कमाण्डर, एवं एलजीएस सदस्य सहित 16 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष किया समर्पण*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
77

* पीएलजीए बटालियन नंबर 01 का सदस्य, माटवाड़ा LOS कमांडर, केएएमएस अध्यक्ष, सीएनएम कमाण्डर, एवं एलजीएस सदस्य सहित 16 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष किया समर्पण*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

बीजापुर::::::::::::::::::::::जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर, STF एवं कोबरा 202, 210 केरिपु 222वी वाहिनी के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो से छ0ग0 शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर निम्नलिखित माओवादियों ने आज दिनांक 30/04/2024 को पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 222वी बटालियन केरिपु श्री विनोद मोहरिल, कमांडेंट कोबरा 202 श्री अमित कुमार, कमांडेंट कोबरा 210 श्री अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री वैभव बैंकर, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री सुदीप सरकार, के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया ।

*1. पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 का सदस्य अरूण कड़ती पिता सीतैया उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोलमपल्ली स्कूलपारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, ईनाम राशि – 8.00 लाख*
*2. माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर, एसीएम रमेश ऊर्फ मुन्ना हेमला उम्र 42 वर्ष जाति मुरिया निवासी फुलादी स्कूलपारा थाना जांगला जिला बीजापुर, कुल 42 वांरट लंबित, ईनाम राशि – 5.00 लाख*
*3. डुमरीपालनार आरपीसी सीएनएम कमाण्डर, सुदरू पूनेम पिता सन्नू पूनेम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुमरीपालनार पदमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर , ईनाम राशि 1.00 लाख*
*4. डुमरीपालनार आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, पायकी कारम पिता स्व0 लक्खू कारम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया साकिन डुमरीपालनार थाना मिरतुर जिला बीजापुर, ईनाम राशि 1.00 लाख*
*5. मद्देड एरिया कमेटी अन्तर्गत एलजीएस सदस्य प्रमोद ताती ऊर्फ छोटू पिता स्व0 बुधु ताती उम्र 25 वर्ष निवासी पालनार तुंगलवाया थाना गंगालूर जिला बीजापुर , ईनाम राशि 1.00 लाख*
*6. पालनार आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर पाकलू हेमला ऊर्फ परवेश पिता सन्नू उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी पालनार तुंगलवायापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर*
*7. पालनार आरपीसी जन मिलिशिया सदस्य लक्ष्मण उरसा ऊर्फ मंगू उरसा उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी पालनार पटेलपारा थाना गंगालूर*
*8. पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य आयतू पूनेम ऊर्फ वरगेश पिता टोकड़ा पूनेम उम्र 39 वर्ष निवासी पालनार मंजारीपारा थाना गंगालूर*
*9. पालनार आरपीसी अंतर्गत डॉक्टर टीम का सदस्य बुधराम पोटाम पिता सन्नू पोटाम उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी पालनार पटेलपारा थाना गंगालूर*
*10. पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य बुधु ताती ऊर्फ गढडा पिता कोंदा ताती उम्र 50 वर्ष जाति मुरिया निवासी पालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर*
*11. पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य लक्खू ताती पिता पाण्डू ताती उम्र 48 वर्ष जाति मुरिया निवासी पालनार गुण्डापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर*
*12. जनताना सरकार सदस्य/ विद्या संस्कृति शाखा अध्यक्ष पोदिया कारम पिता स्व0 सुकलू कारम उम्र 42 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुमरीपालनार थाना मिरतुर जिला बीजापुर*
*13. मददेड़ एरिया कमेटी पीएलजीए सदस्य रमेश पुनेम पिता आयतु पूनेम उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुमरीपालनार थाना मिरतुर जिला बीजापुर*
*14. पालनार आरपीसी अध्यक्ष, सुखराम हेमला ऊर्फ रामलू पिता मंगू हेमला उम्र 38 वर्ष निवासी पालनार तुंगलवायापारा थाना गंगालूर जिला बीजाापुर*
*15. पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य, सुक्कू लेकाम ऊर्फ मांझी पिता छन्नू लेकाम उम्र 49 वर्ष निवासी पटेलपारा पालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर*
*16. जनताना सरकार सदस्य /सांस्कृति शाखा अध्यक्ष सुक्कू ताती पिता पाण्डू ताती उम्र 35 वर्ष निवासी पालनार तुंगलवाया पारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर*

*1. अरूण कड़ती , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2023 में बटालियन के प्लाटून कमाण्डर के नेतृत्व में संगठन में जुड़कर ग्रामीणों को मीटिंग के लिए एकत्रित करना, ग्रामीण नव युवक युवतियों को संगठन में शामिल होने के लिये प्रेरित करने का कार्य किया । संगठन में धारित पद पर 8.00 लाख का ईनाम घोषित है ।
*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल :-*
• 30 जनवरी 2024 को सुकमा टेकलगुड़म कैम्प पर हमला की घटना में शामिल था ।

*2. रमेश हेमला , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 1996 में संगठन में सीएनएम सदस्य के पद पर भर्ती हुआ । वर्ष 2003 में पीएलजीए सदस्य का कार्य दिया गया । वर्ष 2007 में एलजीएस कमाण्डर की जवाबदारी दी गई । वर्ष 2009 में भैरमगढ एरिया कमेटी में पडियोर कमेटी की जिम्मेदारी दी गई । वर्ष 2010 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर का कार्य दिया गया । रमेश हेमला के विरूद्ध जिला के विभिन्न थानों में कुल 42 स्थाई वारंट लंबित है । । संगठन में धारित पद एलओएस कमाण्डर के पद पर 5.00 लाख का ईनाम घोषित है ।

*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल :-*
• वर्ष 2003 में तड़केल की पहाड़ी में पुलिस पार्टी पर हमला की घटना में शामिल
• वर्ष 2006 में कुटरू डिवीजन में सलवा जुडुम कार्यकर्ताओं पर हमला
• वर्ष 2006 में बंदेपारा के जंगल मे पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में शामिल
• वर्ष 2006 में पदेड़ा में सलवा जुडुम कार्यकर्ता एवं पुलिस पार्टी पर हमला
• वर्ष 2007 में फुलादी के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना में शामिल
• वर्ष 2008 में बेचापाल के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना में शामिल
• वर्ष 2021 में बेलचर के 02 ग्रामीण की जनअदालत लगाकर कर हत्या की घटना में शामिल
• वर्ष 2022 में माटवाड़ा से जैगुर जाने वाली मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
*3. पायकी कारम, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2000 में बाल संघम सदस्य के पद पर भर्ती हुए । वर्ष 2004 में डीएकेएमएस संघम सदस्या के पद पर कार्य दिया गया । वर्ष 2008 में केएएमएस सदस्य का कार्य दिया गया । वर्ष 2019 में केएएमएस अध्यक्ष के पद पर संगठन में कार्य दिया गया । धारित पद पर 01.00 लाख का ईनाम घोषित है ।

*4. प्रमोद ताती ऊर्फ छोटू , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2008 में संगठन में बाल संघम सदस्य के पद पर भर्ती हुआ । 2014 में सीएनएम सदस्य के पद पर संगठन में जवाबदारी दी गई । वर्ष 2017 में मददेड़ एलजीएस सदस्य का कार्य दिया गया । धारित पद पर 1.00 लाख का ईनाम घोषित है ।
*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल :-*
• वर्ष 2021 मे पालनार – चेरपाल मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल

*5. पाकलू हेमला , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2004 में बाल संघम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ । वर्ष 2007 से 2010 तक सीएनएम सदस्य के पद पर संगठन में कार्य किया । वर्ष 2011 से 2013 तक प्लाटून नम्बर 12 में पार्टी सदस्य के पद पर कार्य किया । वर्ष 2013 में सेण्ड्रा एलओएस सदस्य के पद पर कार्य किया । वर्ष 2021 में पालनार आरपीसी में मिलिशिया प्लाटून सदस्य का कार्य दिया गया । वर्ष 2022 में मिलिशिया प्लाटून सेक्शन डिप्टी कमाण्डर की जवाबदारी दी गई ।
*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल :-*
• वर्ष 2011 में चेरकडोडी के जंगल में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2011 में पुसनार के जंगल में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2013 में नीलामड़गू के जंगल में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ की घटना में शामिल
• वर्ष 2021 में उप निरीक्षक मुरली ताती की हत्या करने में शामिल
• वर्ष 2023 में पालनार- के जंगल में प्रेशर आईईडी लगाने की घटना में शामिल
• वर्ष 2023 में पालनार कैम्प पर फायरिंग करने की घटना में शामिल

*6. लक्ष्मण उरसा , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2022 में पालनार आरपीसी में भूमकाल मिलिशिया सदस्य के पर पर संगठन में भर्ती हुआ । वर्ष 2023 में पालनार आरपीसी में मिलिशिया सदस्य का कार्य दिया गया ।
*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल :-*
• वर्ष 2021 में पालनार- चेरपाल मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2023 में पालनार से चेरपाल जाने वाली मार्ग निर्माण कार्य में लगे वाहन, मिक्चर मशीन, पोकलेन में आगजनी की घटना में शामिल

*7. सुदरू पूनेम , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2005 में संगठन में मिलिशिया सदस्य के पद पर भर्ती हुआ । 2012 में भूमकार मिलिशिया सदस्य के पद पर संगठन में जवाबदारी दी गई । वर्ष 2013 में सीएनएम कमाण्डर का कार्य दिया गया । धारित पद पर 03.00 लाख का ईनाम घोषित है ।
*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल :-*
• वर्ष 2021 मे पालनार – चेरपाल मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल

*8 . आयतू पूनेम ऊर्फ वरगेश , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2004 में संगठन में मिलिशिया सदस्य के पद पर भर्ती हुआ । वर्ष 2006 में पीएलजीए सदस्य का कार्य दिया गया । वर्ष 2006-2009 तक पीएलजीए सदस्य का कार्य किया । वर्ष 2019 में पालनार आरपीसी में भूमकाल मिलिशिया सदस्य का कार्य दिया गया । आयतु पूनेमे के विरूद्ध थाना गंगालूर में 02 स्थाई वारंट लंबित है ।

*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल :-*
• वर्ष 2005 गंगालूर सलवा जुडुम कैम्प पर हमला में शामिल
• वर्ष 2005 में सलवा जुडुम कार्यकर्ता की हत्या में शामिल
• वर्ष 2011 में चेरपाल- पालनार मार्ग अवरूद्ध करने की घटना
• वर्ष 2011 में पालनार- तुंगलवायापारा मार्ग अवरूद्ध करने की घटना
• वर्ष 2023 में पालनार कैम्प के आसपास IED लगाने की घटना में शामिल ।

*9. बुधराम पोटाम , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2006 में बाल संघम के पद पर संगठन में शामिल हुआ । वर्ष 2009 पालनार आरपीसी अन्तर्गत डॉक्टर टीम का सदस्य बनाया गया ।

*10. बुधु ताती ऊर्फ गढडा , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2007 में संघम सदस्य के पद पर संगठन में शामिल हुआ । वर्ष 2008 तक संघम सदस्य के रूप में कार्य किया । वर्ष 2009 को पालनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य का कार्य दिया गया । बुधु ताती के विरूद्ध थाना गंगालूर में 01 स्थाई वारंट लंबित है ।

*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल :-*
• वर्ष 2008 में चेरपाल – पोटामपारा मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल

*11. लक्खू ताती , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 1997 में बाल संघम के पद पर संगठन में शामिल किया गया । वर्ष 2003 तक बाल संघम के रूप में कार्य किया । वर्ष् 2004 में पालनार संघम सदस्य के पद पर कार्य दिया गया । वर्ष 2007 में भूमकाल मिलिशिया सदस्य का कार्य दिया गया । लक्खू ताती के विरूद्ध थाना गंगालूर में 02 स्थाई वारंट लंबित है ।

*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल :-*
• वर्ष 2010 में गंगालूर- चेरपाल मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2012 में गंगालूर चेरपाल मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2013 में पालनार गंगालूर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2021 में पालनार- चेरपाल मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2023 में गोरना मनकेली मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल

*12. पोदिया कारम , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2007 में बाल संघम के पद पर संगठन में शामिल हुआ । वर्ष 2009 में संघम सदस्य के पद पर कार्य दिया गया । वर्ष 2012 में डीएकेएमएस सदस्य का कार्य दिया गया । वर्ष 2015 में जनताना सरकार सदस्य एवं विद्या, संस्कृति शाखा अध्यक्ष के पद पर कार्य सोंपा गया ।
*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल :-*
• वर्ष 2021 मे बुरजी से पुसनार मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल

*13. रमेश पूनेम, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2013 में संगठन में बाल संघम सदस्य के पद पर भर्ती हुआ । 2019 में मिलिशिया प्लाटून सदस्य के पद पर संगठन में जवाबदारी दी गई । वर्ष 2020 में पीएलजीए सदस्य का कार्य दिया गया ।

*14. सुखराम हेमला , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2008 में संगठन में बाल संघम सदस्य के पद पर भर्ती हुआ । 2011 में सीएनएम सदस्य के पद पर संगठन में जवाबदारी दी गई । वर्ष 2019 में पालनार जीआरडी कमाण्डर का कार्य दिया गया ।
*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल :-*
• वर्ष 2004 मे चेरपाल- गंगालूर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2007 में पालनार- सावनार, कोरचोली पगडण्डी मार्ग पर स्पाईक लगाने का कार्य

*15. सुक्कू लेकाम, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2011 में संगठन में पालनार आरपीसी भूकमाल मिलिशिया सदस्य के पद पर भर्ती हुआ । सुक्कू लेकाम के विरूद्ध थाना गंगालूर में 02 स्थाई वारंट लंबित है ।
*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल :-*
• वर्ष 2012 मे चेरपाल- गंगालूर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2013 में पालनार- गंगालूर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
• 2021 में पालनार- चेरपाल मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2023 में गोरना- मनकेली मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
*16. सुक्कू ताती, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2007 में संगठन में पालनार आरपीसी में बाल संघम सदस्य के पद पर भर्ती हुआ । वर्ष 2010 में जनताना सरकार सदस्य के पद पर कार्य दिया गया । वर्ष 2012 में पालनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य एवं सांस्कृति शाखा अध्यक्ष के पद पर संगठन में कार्य दिया गया ।

*संगठन छोड़ने का कारण:-*
संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया । आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here