मनीष कौशिक मोहला
मोहला मानपुर :—जिला कांकेर क्षेत्रांतर्गत छोटे बेदिया के इलाके में 29 नक्सलियों के मारे जाने से बौखलाए नक्सली संगठन ने दिनांक 25.04.2024 को जिला नारायणपुर, कांकेर, और मोहला मानपुर अं चौकी के बंद का फरमान जारी किया था उक्त संबंध में जिले के समस्त थाना/चौकी/ कैंप को अलर्ट करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह (भा पु से) द्वारा निर्देशित किया गया l आज दिनांक 25.04.2024 की सुबह से ही जिला मुख्यालय मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के साथ-साथ नक्सली अतिसंवेदनशील क्षेत्र आंधी, कोहका, सीतागांव , मदनवाड़ा, चिल्हाटी, पाटनखास, वासडी, शेरपाल, खडगांव गांव के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं हाट बाजार खुले हुए रहे l तथा जिले के चारों ओर यात्री बसों को लेकर यातायात सुचारू रूप से संचालित रहा है l और नक्सली संगठन द्वारा दिनांक 25.04.2024 को बंद का आवाह्नन पूर्ण रूप से विफल रहा l