*केंद्र के योजनाओं से युवाओं को लाभान्वित एवं जानकारी प्रदाय करने युवा मोर्चा कर रही चौपाल का आयोजन* आज फरसगांव मण्डल में युवा चौपाल का कार्यक्रम मोदी जी के योजनाओं और विष्णु देव साय सरकार की जनकल्याणकारी योजना को बताते हुए युवाओ को प्रेरित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी को भारी मतो से जिताने के लिए आह्वान किया, इस दौरान फरसगांव मण्डल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ सहित लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे, बड़े डोंगर मण्डल अध्यक्ष श्री हेमचंद देवांगन, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री जयराम दास प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रमुख श्री लक्ष्मण झा, विधानसभा प्रभारी श्री रमन चौहान ,विधानसभा विस्तारक संतोष कौशिक, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री प्रशांत पात्र, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री गणेश दुग्गा, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री कौशल सावरकर , महामंत्री राकेश यादव , हलाल राम मरकाम , जश्वन्त नेताम , भानुराम नाग , परमेश्वर सेठिया , कपुर बैध, जागेश निषाद , रघुनाथ निषाद , रोहित मरकाम, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।