सामान्य प्रेक्षक ने बैठक लेकर जिले के निर्वाचन नोडल अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराएं – डॉ. जे.गणेशन

0
52

सामान्य प्रेक्षक ने बैठक लेकर जिले के निर्वाचन नोडल अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराएं – डॉ. जे.गणेशन

नारायणपुर, 03 अपै्रल 2024 // लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत् बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 के सामान्य प्रेक्षक डॉ. जे.गणेशन सहित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी द्वारा जिले निर्वाचन संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराएं। सामान्य प्रेक्षक डॉ.जे.गणेशन ने कहा कि निर्वाचन प्रकिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थी और राजनीतिक दलों द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने में सहयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत, सुझाव और सहयोग के लिए उपलब्ध है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों में सबसे पहले मॉकपोल कर सीआरसी भी करें ताकि ईव्हीएम में निर्वाचन उम्मीदवारों को सही वोट मिल सके। सामान्य प्रेक्षक डॉ.गणेशन ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बस्तर अंतर्गत नारायणपुर विधानसभा के सभी 265 मतदान कन्द्रों की जानकारी लेते हुए संवेदनशील, अति संवेदनशील और सामान्य मतदान केन्द्रों में मतदान दलों को पहुंचाने के लिए व्यवस्था की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र तीन जिलो में फैला हुआ है। नारायणपुर जिले में 127, कोण्डागांव में 56 और बस्तर जिले में 82 मतदान केन्द्र बनाया गया है, जिसके लिए ईव्हीएम की व्यवस्था पर्ण कर ली गई है।
सामान्य प्रेक्षक डॉ. जे गणेशन ने निर्वाचन संबंधी नोडल अधिकारी जिसमें विडियो निगरानी, विडियो अवलोकन, व्यय अनुवीक्षण, शराब अनुवीक्षण, नियंत्रण कक्ष, मतदान सामाग्री वितरण, नोडल अधिकारी ईव्हीएम, एमसीसी, डाकमत पत्र और एमसीएमसी, वेबकास्टिंग, सीवीजील, माईक्रो आर्ब्जवर इत्यादि से जानकारी लेते हुए लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू किये गये आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पोस्टल बैलेट की जानकारी ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताय कि जिले के संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्र के मतदान केन्द्रों मे मतदान दलों को सुरक्षित लाने जे जाने हेतु व्यवस्था की गई है। उन्होंने जिले के सीमावर्ती मतदान केन्द्रों की नक्शा के माध्यम से रूट चार्ट की जानकारी दी।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, उप पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुरिआ, सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत मण्डावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, तहसीलदार नारायणपुर अविनाश कुजुर, तहसीलदार ओरछा सौरभ कश्यप, सहित अन्य निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here