*रायपुर के पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन हेतु पंचायत प्रतिनिधियों को लाने की गयी तैयारी*
*कोण्डागांव, 07 मार्च 2024/* त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों हेतु 11 मार्च को साईंस काॅलेज मैदान रायपुर में राज्यस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिला कोण्डागांव अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कुल 12 जिला पंचायत सदस्य, 05 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कुल 97 जनपद पंचायत सदस्य तथा 383 सरपंच एवं 383 उपसरपंच सहित कुल 875 पंचायत प्रतिनिधियों को उक्त सम्मेलन में सम्मिलित होने हेतु आवश्यक तैयार पूर्ण कर ली गई है। उक्त पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में पंचायत प्रतिनिधियों को मुख्य कार्यक्रम स्थल तक लाने की जिम्मेदारी एवं कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत जिला वापसी हेतु कुल 102 वाहनों की व्यवस्था सहित जल-पान एवं संपूर्ण व्यवस्था हेतु उपसंचालक पंचायत जिला पंचायत कोण्डागांव बीआर मोरे को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है साथ ही सहायक के रूप में जिला स्तर से 03 एवं जनपद स्तर से 93 अधिकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा सभी पंचायत प्रतिनिधियों से सम्मेलन में शामिल होने हेतु अपील की गयी है।