*शहीद कंपनी कमांडर तिजउराम भुआर्य को दी गई सलामी* *श्रद्धांजली पश्चात शहीद कंपनी कमांडर के पार्थिव शरीर को गृहग्राम के लिये रवाना किया गया है।*

0
300

*शहीद कंपनी कमांडर तिजउराम भुआर्य को दी गई सलामी*
*श्रद्धांजली पश्चात शहीद कंपनी कमांडर के पार्थिव शरीर को गृहग्राम के लिये रवाना किया गया है।*

बीजापुर:-
आज दिनांक 18/02/2024 को थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत दरभा कैम्प में पदस्थ कंपनी कमाण्डर श्री तिजउराम भुआर्य पर माओवादियों की स्माल एक्शन टीम के द्वारा किये गये हमले में शहीद हो गये ।

शहीद कंपनी कमांडर तिजउराम भुआर्य को नया पुलिस लाईन, बीजापुर के शहीद स्मारक में सलामी एवं श्रद्धांजली दिया गया ।

जिसमें पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ श्री अशोक जुनेजा, अति0पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान श्री विवेकानन्द सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक केरिपु सेक्टर रायपुर श्री साकेत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी, पुलिस उप महानिरीक्षक, दंतेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक छसबल श्री बी0एस0ध्रुव, उप महानिरीक्षक केरिपु(आप्स) श्री सुशील कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 4थी वाहिनी छसबल माना रायपुर श्री योगेश पटेल, कमांडेंट 168बटा. श्री विक्रम सिंह, कमांडेंट 170 बटालियन श्री किशोर कुमार, कमांडेंट 85 बटा. श्री जे.व्ही. तुसिंग, कमांडेंट 199 बटालियन श्री रजा हैदर, अति. पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बेंकर, भाजपा जिलाध्यक्ष, बस्तर श्री जी0वेंकट, जिला बीजापुर भाजपा कोषाध्यक्ष श्री संजय लुक्कड, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री घासी राम नाग, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष श्री जीलाराम राणा, केरिपु एवं जिला बल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।

श्रद्धांजली पश्चात शहीद कंपनी कमांडर के पार्थिव शरीर को गृहग्राम के लिये रवाना किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here