*आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा में श्रमदान के साथ वृक्षारोपण किया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
54

*आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा में श्रमदान के साथ वृक्षारोपण किया गया*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गकोंडल 29 जनवरी 2024::::::::::::::: विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा में 178बी.एस.एफ.बटालियन कोदापाखा के कमांडेंट राकेश पांडे के नेत्तृत्व में बी.एस.एफ.जवानों द्वारा औषधालय के औषधीय उद्यान पार्ट 2 के लिए श्रमदान का निर्माणधीन औषधि उद्यान का साफ सफाई कर जाम ,मीठा नीम पत्ती ,कटहल एवं अन्य पौधों का रोपण कर सक्रिय भूमिका निभाई,।

इसके पूर्व में भी औषधि उद्यान के निर्माण में बी.एस.एफ.कोदापाखा के जवानों द्वारा औषधि उद्यान के निर्माण में श्रमदान कर सहयोग प्रदान किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here