*शासकीय भूमि पर अतिक्रमण,नहीं हटाने से सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश। आर, एल, कुलदीप,की रिपोर्ट:-*

0
45

*शासकीय भूमि पर अतिक्रमण,नहीं हटाने से सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश।
आर, एल, कुलदीप,की रिपोर्ट:-*

दुर्गकोंदल:-
ग्राम दुर्गूर्कोंदल में खसरा नंबर 145और 146 शासकीय भूमि है। इस जमीन पर दुर्गकोंदल के शिवभवन सिंह पिता सीबी सिंह के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। भू राजस्व संहिता 1959 की धारा248 के तहत तहसीलदार दुर्गकोंदल ने बेजा कब्जा से बेदखल करने का आदेश पारित किया है। लेकिन आज तक तहसीलदार दुर्गूकोंदल ने शिवभवन सिंह के द्वारा की गई अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है। सर्व आदिवासी समाज दुर्गकोंदल के संरक्षक कमल कोर्राम, पीलाराम उयका ने बताया
शिवभवन सिंह सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है। अतिक्रमण सिद्ध हो गई है। तहसीलदार ने खसरा नंबर 145 में रकबा 0.02 को शिवभवन सिंह के द्वारा
अतिक्रमण करना पाया और
शिवभवन सिंह को उस जमीन से बेदखल करने का आदेश पारित 26 दिसंबर को किया। समाज प्रमुख कमलसिंह कोर्राम ने कहा कि तहसीलदार खुद पारित कर आदेश का पालन स्वयं नहीं कर रहा है। अब तक अतिक्रमण हटाना
चाहिए, लेकिन तहसीलदार आदेश पारित कर गहरी नींद में सोया हुआ है। तहसीलदार व्दारा कार्यवाही नहीं की गई तो आदेश पारित करने वाले तहसीलदार को जगाने हम खुद धरना-प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here