लकड़ी को शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार करने वाला युवक गिरफ्तार

0
51

न्यूज….फरसगांव …से,,.. के . शशिधरण/राजमन नाग
लड़की को शादी का प्रलोभन देकर ब्लातकार करने वाला युवक गिरफ़्तार वा न्यायीक रिमांड पर जैल भेजा गया है
फरसगांव… पुलिस थाना फरसगांव मैं एक लड़की ने रिपोर्ट लिखाई की आरोपित दिव्यासु सुकदेवे पिता तरुण सुकदेवे उम्र 24 वर्ष जाति महार तहसील चारामा जिला कांकेर के साथ प्रेम प्रसंग चला वा दोनों चारामा से भागकर फरसगांव में आकर रह रहे थे वा पीड़िता से आरोपित यूवक द्वारा 9 लाख रुपए लेकर लड़की के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने पर पीड़िता द्वारा पुलिस थाना फरसगांव मैं पहुंच कर घटना की रिपोर्ट लिखाई तथा घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोंडागांव को दी ,मामले पर श्री वाई अक्षय कुमार, एस पी कोंडागांव के मार्ग निर्देशन मैं वा श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वा श्री अनिल विश्वकर्मा , एसडीओपी,फरसगांव के पर्यवेक्षण में आरोपी यूवक के खिलाफ अपराध क्रमांक 04/2024 की धारा 376, 02,06, 506के तहत कायम करते हुए दिनांक 21.01.2024 को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया वा न्यायीक रिमांड पर जैल भेजा गया है
संलग्न फोटो ….. गिरफ़्तार वा जैल भेजा गया यूवक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here