बड़गई मे अयोध्या से आए अक्षत क्लास शोभायात्रा निकाली गई

0
98

फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत प्रज्ञा मंडल बड़गई में अयोध्या से आए श्री राम जी की अक्षत कलश का भव्य शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से निकला गया जिसे ग्राम के शीतला माता मंदिर से निकलकर स्कूल बच्चों सहित गांव के गायत्री परिवार के भाई-बहन एवं ग्राम के गायता पटेल पुजारी सहित वरिष्ठ गण उपस्थित में गांव के पूरे बस्ती के गलियों पर भ्रमण कराया गया
अयोध्या में श्री राम जी का विराजमान होंगे या भारत के सभी सनातनी हिंदुओं के लिए गर्व का विषय है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here