*तामासिवनी में रामधुनी के साथ राम भक्तो ने निकाली प्रभात फेरी*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
36

*तामासिवनी में रामधुनी के साथ राम भक्तो ने निकाली प्रभात फेरी*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

तामासिवनी:::::::::::::श्री अयोध्या धाम में श्री राम के बाल विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रामधुनि के साथ तामासिवनी के रामभक्तों ने प्रभात फेरी निकाली याद हो कि तामासिवनी के राम भक्त व्दारा लगातार तामासिवनी क्षेत्र को राममय बनाने में लगें हुए है और 22 जनवरी को ऐतिहासिक यादगार बनाने व रामभक्ति में मग्न होकर प्रभात फेरी निकाला गया जा रहा है ।

प्रभात फेरी में शामिल भक्तों के राम धुन एवं उद्घोष से तामासिवनी राममय हो गया बुधवार को नेताजी चौक स्थित मां गायत्री मंदिर से प्रभात फेरी शुरू हुई जो गांधी चौक, महावीर चौक काशिपारा शास्त्री चौक होते हुए इंद्रा चौक में समाप्त किया गया ।

प्रभात फेरी में शामिल राम भक्तो मे मुख्य रूप से भानु प्रताप साहू, चेतन साहू, धनेश्वर साहू, नरोत्तम साहू, कामता प्रसाद साहू, गेंद साहू, दिवाकर साहू, कृष्णा साहू, अनिल तारक, नीरज साहू, माहताब मैथिल ,मोनु तारक, शिव विश्वकर्मा, यश साहू, ढालू तारक, भानु प्रताप चौहान, करण तारक, रुमलाल साहु प्राचार्य जी, रोशन लाल साहू, शिवकुमार साहू, रविकान्त तारक(सोनु दिवाना), एव बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल थे ।

राम भक्त भानु प्रताप साहू ने जानकारी दी है, की 22जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में तामासिवनी के सभी मंदिर में सुबह पूजा अर्चना के बाद नेताजी चौक तामासिवनी के मुख्य मंच में रामायण मंडलियों के द्वारा दोपहर 2बजे से रात 10-11बजे तक रामायण गाण होगा और राम भक्तो के द्वारा फटाके फोड़ कर खुशी मनाई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here