थाना उरंदाबेड़ा मे जहर सेवन से नाबालिक बालिका का मौत हो गई कि रिपोर्ट पर थाना उरदाबेड़ा में मर्ग कायम कर जॉच में लिया गया। जॉच के दौरान मृतिका का पोस्टमार्टम डॉक्टरी परीक्षण के दौरान वैजाइनल स्लाईड में मानव शुक्राणु होने का रिपोर्ट मिलने पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री वाय अक्षय कुमार द्वारा मामले की गंभीरता को दखते हुए तत्काल अपराध पंजीबद्ध करने निर्देशित किया गया। थाना उरंदाबेड़ा में अपराध क्रमांक 02/2024 धारा 306,376 (2)(ञ) भादवि,6 पाक्सो एक्ट पंजीबध्द कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस फरसगांव श्री अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में अग्रिम विवेचना हेतु निर्देशित किया गया।
विवेचना के दौरान ग्रामीण एवं परिजनों से पूछताछ करने पर सोपसिंह नाग पिता स्व.मस्सू राम नाग उम्र 21 वर्ष जाति गोण्ड निवासी ग्राम मोदे थाना उरंदाबेड़ा जिला कोण्डागांव का मृतिका साथ प्रेम प्रसंग चलना बताया। सोपसिंह नाग से पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल करने पर आज दिनांक 17.01.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।