*अयोध्या से आया अक्षत कलश गांव गांव तक पहुँच रहे है विश्व हिंदू परिषद *,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
कापसी/पखांजूर:::::::::::::::
अयोध्या से आए अक्षत कलश प्रदेश से होते हुए पखांजूर नगर तक पहुंच चुका है, जिसे नगर की हर बस्तियों से होते हुए हर गांव बस्तियां के हर सनातनी परिवार तक पहुंचना है।
विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोध्या से आये अक्षत कलश को अपने गांव धूमधाम से भव्य रूप से लाया गया। विभाग सहसंयोजक रोशन बराई ने बताया की 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जी विराजमान
होंगे यह भारत के सभी हिंदुओ के लिए गर्व का विषय है।
500 वर्षों के बाद श्रीराम जी पुनः विराजमान होंगे। अक्षत कलश को गांव में भृमण कराया जाएगा।
सभी हिंदू आयोध्या से आये अक्षत कलश का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग सहसंयोजक रोशन बराई, राहुल सरकार, मिलन, अर्जुन,बापि बिस्वास , प्रकाश, आदि उपस्थित थे।