*भाजपा नेता असीम राय के 13 हत्यारे गिरफ्तार*,,,,,,,,,,,,,आर, एल कुलदीप की रिपोर्ट*
कांकेर/पखांजूर-
14 जनवरी 2024। भाजपा नेता की सुपारी किलिंग मामले में दो आरोपियों की और गिरफ्तारी हो गयी है। शूटर विकास तालुकदार के बाद हत्यारे को पिस्टल सप्लाई करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में 13 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। असीम राय हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी (शूटर) विकास तालुकदार को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। वहीं पिस्टल सप्लाई करने वाले आरोपी को दंतेवाड़ा से पुलिस ने पकड़ा है।
आपको बता दें कि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष असीम राय की पखांजूर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या कर मुख्य आरोपी (शूटर) विकास तालुकदार फरार हो गया था, जिसे कांकेर पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, साथ ही इस हत्याकाण्ड में शामिल आरोपी पीव्ही 121 के गोपी दास के घर से पैरावट में छुपाकर रखे हत्या में प्रयुक्त 7.65 एमएम पिस्टल, 2 मैग्जीन एवं 8 नग राउण्ड आरोपी विकास तालुकदार की निशानदेही पर बरामद किया गया।
शूटर विकास तालुकदार को पिस्टल सप्लाई करने वाले आरोपी सोनू साहू को दंतेवाडा से गिरफ्तार किया गया एवं उसके कब्जे से अवैध रुप से बिक्री हेतु रखे गये 02 नग पिस्टल, 02 मैग्जीन एवं 30 राउण्ड बरामद किये गये। कांकेर पुलिस द्वारा 360 डिग्री विवेचना कार्यवाही को अंजाम दिया गया, जिसके तहत पुलिस ने अब तक प्लानिंग करने वाले आरोपियों, सुपारी देने वाले आरोपी, रेकी करने वाले आरोपी, गोली चलाने वाले आरोपी और कट्टा सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।