कोडागांव 11 जनवरी 2024 कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने गुरुवार को जिले में स्वच्छ आंगनवाड़ी का शुभारंभ किया

0
66


*जिले में स्वच्छ आंगनबाड़ी अभियान का शुभारंभ*

*कोण्डागांव, 11 जनवरी 2024/* कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने गुरुवार को जिले में स्वच्छ आंगनबाड़ी अभियान का शुभारंभ किया। जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित सभा में अभियान का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छ आंगनबाड़ी अभियान के तहत सबसे अधिक व्यवहारिक स्वच्छता पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षकों से कहा कि वे क्षेत्रों में सक्रियता के साथ कार्य करें, जिससे लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को व्यवस्थित रखने के साथ ही छोटे बच्चों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना है। बच्चे न केवल आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता के नियमों का पालन करें, बल्कि घर पर भी वे स्वच्छता के महत्व को समझें। उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि शत-प्रतिशत बच्चों की नियमित उपस्थिति आंगनबाड़ी केन्द्रों में हो।


कलेक्टर श्री दुदावत ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सीखने की क्षमता में वृद्धि करना तथा कुपोषण को दूर करना है तथा इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए आवश्यक है कि विभाग के सभी अधिकारी सजगता के साथ कार्य करें। उन्होंने बच्चों गर्भवती व शिशुवती माताओं को दी जाने वाली पोषक सामग्री पर्याप्त मात्रा में आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध रखने के साथ ही रसोईघर को व्यवस्थित रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कुपोषण और एनीमिया को दूर करने के लिए जिले में संचालित योजनाओं का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन किए जाने पर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्रों में उपलब्ध सभी बिस्तरों का उपयोग कुपोषित बच्चों के उपचार हेतु करने के निर्देश भी दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here