तीन दिवसीय सद्भावना जन जागरण यात्रा नारायणपुर से कुंडा गांव जगदलपुर होते हुए दंतेवाड़ा मां दंतेश्वरी के गुहार

0
36

आया के गुहार मां दंतेश्वरी के द्वारा

 

Rkbhartnews फरसगांव


तीन दिवसीय सद्भावना जन जागरण यात्रा माता मावली मंदिर नारायणपुर से माई दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा तक जाएगी इसकी शुभारंभ आज माननीय श्री भोजराज नाग जनजातीय सुरक्षा मंच प्रांत संयोजक की अगुवाई में की गई भोजराज नाग ने कहा बस्तर में आदिकाल से प्राचीन काल से हमारे आदिवासी समाज के लोग और अन्य समाज के लोग एक सद्भावना के रूप में रहते थे भाईचारा के रूप में रहते थे लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यहां लगातार धर्मांतरण हो रहा है यहां पर एक समाज के व्यक्ति को उसी के समाज के लोगों से लड़ने का कार्य चल रहा है एक भाई को दूसरे भाई से लड़ने का कार्य हो रहा है यहां पर हमारे देवी देवता एवं हमारे धर्म संस्कृति संकट में है इसलिए हम सब बस्तर के जितने देवी देवता है उनके पास जा रहे हैं उनके मंदिरों में उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं

और बस्तर में फिर से शांति आए बस्तर में फिर से समरसता एवं सद्भावना आए इस उद्देश्य को लेकर यात्रा चल रही है पिछले सरकार में हमारे लोगों को बहुत प्रताड़ित किया हमारे निर्दोष लोगों को जेल जाना पड़ा आने वाला समय में इस प्रकार की जो भी कृत्य करता है धर्मांतरित का काम कर रहा है हमारे समाज के लोगों को तोड़ने का काम कर रहा है ऐसे लोगों को कडी़ कार्यवाही होनी चाहिए भगवान हमको शक्ति दे देवी देवता हमको आशीर्वाद दे साथ में रूपसाय सलाम हरिशंकर नेताम संगीता पोयम झरीराम सलाम एंव सभी समाज के प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here