*
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कोयलीबेड़ा इलाके के चिलपरस गांव के पास, दो सशस्त्र वर्दी धारी नक्सली एनकाउंटर मरने, इंसास राइफल मिलने की खबर*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
कांकेर:::::::::::::: कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम गोमेगट्टा काल के जंगल मे आज सुबह जिला पुलिस फाल्कन टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ जिसमें दो नक्सलियों के मारे जाने एवं एक इंसास रायफल सहित नक्सली सामग्री मिलने की जानकारी मिल रही है।
फिलहाल अधिकारिक पुष्टि कोइलीबेडा थाना क्षेत्र के गोमे के जंगल में सुबह से हो रही मुठभेड़ में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है,।
मुठभेड़ के दौरान 2 पुरुष नक्सली ढेर हुए है और 2 हथियार भी बरामद हुआ है ।
सुबह से ही नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर बस्तर आई जी पी सुन्दर राज ने खबर की पुष्टि करते हुए बताए है दोनो पुरुष नक्सली है और एक इंसास रायफल और 12 बोर की बंदूक है…सर्चिंग बढ़ा दी गई है।