*गांधी जयंती के अवसर पर प्राथमिक शाला नया आलोर में महात्मा गांधी एवं भारत माता की फोटो पर माल्यार्पण कर मनायें गांधी जयंती*,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
78

*गांधी जयंती के अवसर पर प्राथमिक शाला नया आलोर में महात्मा गांधी एवं भारत माता की फोटो पर माल्यार्पण कर मनायें गांधी जयंती*,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

कांकेर/कोयलीबेडा:-
कोयलीबेडा ब्लाक के संकुल पीव्ही 05के शासकीय प्राथमिक शाला नया आलोर में गांधी जयंती मनाई गई।

अवसर पर एक तीन वर्षीय बालक गोवेन्द्र कुमार कुलदीप को महात्मा गांधी का वेश भूषा पहनाकर प्राथमिक शाला में महात्मा गांधी एवं भारत माता की फोटो पर माल्यार्पण कर मनायें गांधी जयंती।

जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया वहीं ग्रामीणों ने भी पुजा अर्चना किये और अंत में शाला प्रबंधन द्वारा सभी को फल मिठाई बांटकर गांधी जयंती की बधाई दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here