*कोटपा एक्ट का पालन नहीं करने वालों का कटा चालान।*,,,,, ,,,,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,

0
72

*कोटपा एक्ट का पालन नहीं करने वालों का कटा चालान।*,,,,,

,,,,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,

*शैक्षणिक संस्था में हुआ जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।*

बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिले में कोटपा एक्ट 2003 का प्रभावी तरीके से अनुपालन कराये जाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 अजय रामटेके के निर्देश पर दिनांक 24 अगस्त 2023 को भैरमगढ़ में कोटपा एक्ट 2003 की निगरानी की गयी एवं उल्लंघन करने वालों को जुर्माने से दण्डित किया गया। इस कार्यवाही के दौरान कुल 31 चालाना के माध्यम से रुपये 4850 रुपये का जुर्माना वसुला गया।
दिनांक 25 अगस्त 2023 को भोपालपटनम विकासखण्ड के तारलागुढ़ा के हाई स्कूल, बालक तथा बालिका आवासीय विद्यालय एवं आत्मानंद स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम सहित बच्चों के मध्य तंबाकू नियंत्रण विषय पर चित्रकला, रंगोली, निबंध लेखन, वाद विवाद, भाषण तथा नाटक की गतिविधियॉ आयोजित की गयी। विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। निबंध लेखन में कु0 सपना पुजारी प्रथम, बाबुराव चिन्तुर द्वितीय एवं पुनीत वासम तृतीय, रंगोली में रितिका वासम प्रथम, अंजली अटम द्वितीय एवं श्रुतिका टिटों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही चित्रकला में कु0 कुतिका वासम एवं जमपन्ना यालम प्रथम, जसवंत वासम द्वितीय एवं माधुरी वासम तृतीय, भाषण में कु0 सपना पुजारी प्रथम, इमानील सोलंडी द्वितीय तथा सुषांत कोड़े तृतीय एवं वाद विवाद में करीम शेख ने प्रथम एवं कु0 सरिता को द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में प्राचार्य वासम शेखर का सहयोग प्राप्त हुआ। तथा इन कार्यक्रमों में संभागीय सलाहकार प्रकाश श्रीवास्तव एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ0 मनोज लंबांडी सहित भैरमगढ़ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संदीप कश्यप एवं भोपालपटनम खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 चेलापत्ती राव, औषधि निरीक्षक प्रशांत शिवना सहित डॉ0 राहुल कोसरे, रोहित गड़पेल्ली एवं राज किशोरी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here