* कोंडागांव जिला अन्तर्गत विधानसभा केशकाल से पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने भारतीय जनता पार्टी मे प्रवेश किया* *रिपोर्टर,,,,,,,,,,,,, दीपक मरकाम बस्तर सम्भाग, कोंडागांव जिले से*

0
161

* कोंडागांव जिला अन्तर्गत विधानसभा केशकाल से पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने भारतीय जनता पार्टी मे प्रवेश किया*

*रिपोर्टर,,,,,,,,,,,,, दीपक मरकाम बस्तर सम्भाग, कोंडागांव जिले से*

कोंडागांव:::::::::::::: कोण्डागांव जिले के पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम का भाजपा का लिए रास्ता साफ हुआ ।
23/8/23 को विशाल कार्यकर्ता समेलन केशकाल के सुरडोगंर स्टेडियम मे भब्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रभारी पधारे माननीय ओम माथुर जी व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष अरूण साल, विधायक धरमलाल कौशिक, सांसद संतोष पाण्डेय, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप , जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा , बेदू कश्यप, सेवक राम नेताम, प्रवीर बदेशा, कमल चंद भजदेव , लच्छू राम कश्यप, मनोज जैन, संतोष कटरिया , तरूण साना, आकाश मेहता, रामेश्वर उसेंडी, रूपसिंह मंडावी, संगीता पोयम, प्रशांत पत्रा, बिरेन्द बघेल, जितेन्द्र सुराना, सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हजारों की संख्या मे उपस्थिति रहे व आभार प्रदर्शन जिला प्रभारी महेश जैन ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here