* संबलपुर भानुप्रतापपुर मार्ग में भारी वाहन पर प्रतिबंध लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल,कुलदीप की रिपोर्ट*

0
61

* संबलपुर भानुप्रतापपुर मार्ग में भारी वाहन पर प्रतिबंध लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल,कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल :::::::: दुर्गुकोंडल संबलपुर मार्ग भानुप्रतापपुर मार्ग पर भारी वाहनों के आने-जाने से भीड़-भाड़ लगा रहता है ,जबकि यह रोड के चौड़ीकरण अभी नहीं हुआ है जिसके कारण दुर्घटना घटने की आशंका हमेशा बनी रहती है,।

ग्रामीण अशोक नरेटी अध्यक्ष गौठान समिति डांगरा, बृजलाल मरकाम अध्यक्ष शिक्षासमिति हाई स्कूल डांगरा, अधन नरेटी अध्यक्ष गोंडवाना सर्कल दुर्गुकोंडल बिसाहू राम मरकाम उपसरपंच ग्राम पंचायत भडारडिगी एवं अन्य ग्रामीण जनप्रतिनिधि समाजसेवी लोगों ने बताया है की की दुर्गुकोंडल से संबलपुर भानुप्रतापपुर मार्ग पर प्रतिदिन ओवरलोड गाड़ियां आने जाने से दुर्घटना घटने की ज्यादा संभावना रहती है ।

डांगरा मोड़ पर प्रतिवर्ष लगभग 5 से 10 दुर्घटना घटती है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद भारी वाहन इस मार्ग पर चलते रहने से दुर्घटना घटती है ।

ग्रामीणों ने इस रोड पर भारी वाहन प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here